Tap to Read ➤

नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2024

जेएनवीएसटी कक्षा 6 और 9 का रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी होने का अनुमान है। नवोदय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 4 नवंबर 2023 और 20 जनवरी 2024 को ली गई है, वहीं कक्षा 9 के लिए 10 जनवरी 2024 को परीक्षा आयोजित की गई थी।
नवोदय रिजल्ट 2024 देखने की वेबसाइट
जेएनवीएसटी कक्षा 6 और 9 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट के साथ क्षेत्र-वार मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी।
नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
1:navodaya.gov.in पर जाएं
2:JNVST Class 6 या 9 Result 2024 लिंक खोजें 3: रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें 4:'Submit' बटन पर क्लिक करें
ऑफलाइन भी जारी होगा नवोदय का रिजल्ट
नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2024 जिला शिक्षा अधिकारी, जिला अधिकारी, जवाहर नवोदय विद्यालय के कार्यालयों में ऑफलाइन भी जारी किया जाता है।
देशभर में 650 नवोदय विद्यालय
देशभर में 650 जवाहर नवोदय विद्यालय है। उसमें कक्षा 6 के लिए करीब 50 हजार सीटें और कक्षा 9 के लिए हर विद्यालय में 80 सीटें हैं।
पिछले वर्ष की जेएनवीएसटी कक्षा 9 कट ऑफ
1: जनरल (73)
2: ओबीसी (69)
3: एससी (63)
4: एसटी (58)
पिछले वर्ष की जेएनवीएसटी कक्षा 6 कट ऑफ
1: सामान्य (71-76)
2: ओबीसी (69-70)
3: एससी (60-68)
4: एसटी (55-60)