Tap to Read ➤

नीट ड्रेस कोड 2024: पुरुष तथा महिला उम्मीदवार के लिए

नीट 2024 ड्रेस कोड का पालन सभी पुरुष और महिला उम्मीदवार को करना होगा। ऐसा न करने पर अधिकारी उमीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने नहीं देंगे। आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने में समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए नीट ड्रेस कोड 2024 का
पुरुषों के लिए नीट 2024 ड्रेस कोड - क्या पहने?
1: आधी बाजू वाली शर्ट या टी-शर्ट पहनें
2: हल्के कपड़े पहनकर जाएं
3: पुरषों को साधारण पैंट या कम जेब वाली ट्राउज़र पहननी चाहिए
4: पुरुष पतले सोल वाले सैंडल तथा चप्पल पहने
पुरुषों के लिए नीट 2024 ड्रेस कोड - क्या न पहने?
1: पूरी बाजू वाली शर्ट या टी-शर्ट पहनना वर्जित है
2: बड़े बटन या कढ़ाई वाले कपडे न पहने
3: परीक्षा केंद्र पर कुर्ता पजामा न पहने
4: परीक्षा केंद्र पर जूते पहनकर न जाएं
महिलाओं के लिए नीट 2024 ड्रेस कोड - क्या पहने?
1: महिला छात्र को आधी बाजू वाली पोशाक पहननी चाहिए
2: महिला उम्मीदवार को हल्के तथा साधारण कपडे पहने चाहिए है
3: महिला छात्र को सेंडल या चप्पल का चयन करना चाहिए
महिलाओं के लिए नीट 2024 ड्रेस कोड - क्या न पहने?
1: पुरे हाथ की लम्बाई वाले कपड़े नही पहने चाहिए
2: फूल, कढ़ाई या अधिक बटन वाले कपडे न पहने
3: उची हील तथा मोटे तलवे वाले जुते न पहने
4: महिलाएं किसी भी प्रकार का आभूषण न पहने