Tap to Read ➤

NIMS कॉलेज ऑफ नर्सिंग फीस

भारत में कई नर्सिंग कॉलेजेस हैं, इन्ही में से एक NIMS कॉलेज ऑफ नर्सिंग है, जो भारत में टॉप नर्सिंग कॉलेजेस की लिस्ट में शामिल है। NIMS कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक छत्र यहां NIMS कॉलेज ऑफ नर्सिंग फीस देखें।
NIMS कॉलेज ऑफ नर्सिंग बेसिक B.SC. नर्सिंग फीस
जो छत्र NIMS कॉलेज ऑफ नर्सिंग से बेसिक B.SC. नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनका प्रति सेमेस्टर फीस लड़कों के लिए 1 लाख और लड़कियों के लिए 75 हजार रुपये है।
नर्सिंग एडमिशन
NIMS कॉलेज ऑफ नर्सिंग GNM फीस
जो छत्र NIMS कॉलेज ऑफ नर्सिंग से GNM की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी फीस 60 हजार रूपए प्रति सेमेस्टर होगी।
नर्सिंग करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां से कोर्स की जानकारी डिटेल में प्राप्त कर सकते हैं।
यहां क्लिक करें
NIMS कॉलेज ऑफ नर्सिंग NPCC फीस
जो छत्र NIMS कॉलेज ऑफ नर्सिंग से बेसिक NPCC की पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें 65 हजार प्रति सेमेस्टर का भुगतान करना होगा।
बीएससी नर्सिंग VS बी फार्मा
NIMS कॉलेज ऑफ नर्सिंग PHD फीस

जो छात्र NIMS कॉलेज ऑफ नर्सिंग से,नर्सिंग में PHD करना चाहते हैं उनकी फीस

  • 30 हजार रूपए प्रति माह (रेगुलर फुल टाइम)
  • 2 लाख फीस (रेगुलर पार्ट टाइम)
नर्सिंग के बाद सरकारी नौकरी
NIMS कॉलेज ऑफ नर्सिंग कोर्सेज (ड्यूरेशन)
  • बेसिक B.SC. नर्सिंग - 4 वर्ष इंटर्नशिप के साथ 
  • GNM - 3 वर्ष इंटर्नशिप के साथ 
  • NPCC - 2 वर्ष 
  • नर्सिंग PHD - 3 वर्ष कम से कम
    नर्सिंग के बाद जॉब ऑप्शन