अहमदाबाद में स्थित इस यूनिवर्सिटी को NAAC द्वारा A+ रेटिंग दी गई है। इसका MBA एवरेज पैकेज रु 11.22 LPA है। एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र इस स्टोरी में NIRMA यूनिवर्सिटी MBA फीस और पूरा खर्चा कितना आता है, सभी जरूरी जानकारी देख सकते हैं।
NIRMA यूनिवर्सिटी अहमदाबाद में मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की ट्युशन फीस 6 लाख 40 हजार रुपये प्रति वर्ष है।
NIRMA यूनिवर्सिटी अहमदाबाद से मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) कोर्स करने पर प्रति वर्ष 6.67 लाख रुपये आता है।
1: हॉस्टल फीस: 78 हजार रुपये वार्षिक
2: एक्टिविटी फीस: 16 हजार रुपये वार्षिक
3: एग्जामिनेशन फीस: 11 हजार रुपये वार्षिक
1: पहले वर्ष की फीस: 6.67 लाख रुपये
2: कोर्स की कुल फीस: 13.34 लाख रुपये
1: गुजरात सीट कोटा: 109
2: ऑल इंडिया जनरल कैटेगरी: 171
3: NRI: 50