Tap to Read ➤

आंध्र प्रदेश के एनआईटी कॉलेज

जेईई मेन जनवरी सत्र का रिजल्ट जारी होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। कुछ छात्र आंसर की के आधार पर अपने रैंक का मूल्यांकन कर कॉलेज की तलाश में है। जेईई मेन पास करने वाले छात्रों के लिए एनआईटी एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
जेईई मेन कटऑफ 2024

जेईई मेन 2024 कट ऑफ सामान्य वर्ग के लिए 90, ईडब्ल्यूएस 80, एससी 56, ओबीसी-एनसीएल 76 और एसटी के लिए 47 तक हो सकता है। रिजल्ट 12 फरवरी को जारी किया जाएगा।
एनआईटी के लिए पात्रता

 एनआईटी में एडमिशन के लिए जेईई मेन पास करना अनिवार्य है। एडमिशन प्रक्रिया मूल रूप से जेईई मेन की एआईआर स्कोर पर निर्भर करती है।
आंध्र प्रदेश में एनआईटी कॉलेज

1: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वारंगल
2: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी, ताडेपल्लीगुडेम
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी, ताडेपल्लीगुडेम

आंध्र प्रदेश में पश्चिम गोदावरी जिले के ताडेपल्लीगुडेम में एक एनआईटी है। यहां कुछ 480 सीटों के साथ कुछ ही कोर्सेस की पढ़ाई होती है।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वारंगल

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वारंगल की स्थापना 1959 में हुई थी। यहां बीटेक, एमटेक और पीएचडी कोर्स ऑफर किए जाते हैं।
एनआईटी, वारंगल कोर्स और फीस

 1: बीटेक: 2.07 लाख
 2: एमटेक: 1.34 लाख
3: पीएचडी: 97 हजार
एनआईटी, ताडेपल्लीगुडेम कोर्स और फीस

1: बीटेक: 1.53 लाख प्रति वर्
Check More Stories
CollegeDekho