जो छात्र JEE मेन 2025 परीक्षा देकर देश के टॉप NITs से पढ़ाई करना चाहते हैं और CSE 2025 के लिए कम कटऑफ वाले NITs की तलाश कर रहे हैं, वे यहां से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के लिए कम कटऑफ वाले NITs देख सकते हैं।
JEE मेन 2025 में NIT के लिए कितने पर्सेंटाइल चाहिए?
यदि कोई छात्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे JEE मेन परीक्षा में लगभग 80 से 85 पर्सेंटाइल स्कोर करने की आवश्यकता होती है।