Tap to Read ➤

NLSIU बैंगलोर फीस

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) की स्थापना 1986 में बैंगलोर में हुई थी। यह कॉलेज अपने लॉ कोर्सेज के लिए देश में नंबर 1 पर आता है। अगर आप NLSIU से LLB या अन्य कोर्स करना चाहते हैं, तो आप NLSIU बैंगलोर फीस यहां से देख सकते हैं।
NLSIU बैंगलोर BA LLB फीस
  • ट्युशन फीस: 2.44 लाख रुपये वार्षिक
  • एडमिशन फीस: 11 हजार रुपये
  • कुल फीस: रु 3.57 LPA
NLSIU बैंगलोर मास्टर ऑफ बिजनेस लॉ फीस
  • एडमिशन फीस: 3000 रुपये
  • एप्लीकेशन फीस: 2000 रुपये
  • कुल फीस: 1.3 लाख रुपये (2 वर्ष)
NLSIU बैंगलोर डिप्लोमा कोर्सेज फीस
  • एग्जामिनेशन फीस: 3200 रुपये
  • एप्लीकेशन फीस: 2000 रुपये
  • कुल फीस: 57 हजार रुपये (2 वर्षीय)
NLSIU बैंगलोर NRI फीस - NRI
  • MBL - 2.78 लाख रुपये (2 वर्षीय)
  • एप्लीकेशन एंड एडमिशन फीस - 5000 रुपये
  • डिप्लोमा कोर्सेज - 1.48 लाख रुपये
NLSIU बैंगलोर फीस (अन्य चार्ज)
  • एक्सटेंशन फीस: रु 6000 प्रति वर्ष
  • सिक्योरिटी डिपॉजिट: रु 3500 प्रति वर्ष
  • रेवलुएशन ऑफ एग्जाम पेपर्स फीस: रु 900 प्रति वर्ष