Tap to Read ➤

NLU जोधपुर LLB फीस 2024

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), जोधपुर एक राज्य विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना 1999 में हुई थी। NLU जोधपुर को UGC द्वारा मान्यता प्राप्त है। जो इच्छुक उम्मीदवार इसमें एडमिशन लेना चाहते हैं वे यहां NLU जोधपुर LLB फीस 2024 देख सकते हैं।
NLU जोधपुर एडमिशन फीस 2024
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर में एडमिशन फीस वन टाइम पे करनी होती है। NLU जोधपुर एडमिशन फीस 12 हज़ार रुपये है।
टॉप NLUs की लिस्ट
NLU जोधपुर ट्यूशन फीस 2024
अगर आप नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर से LLB कोर्स करते हैं तो आपकी ट्यूशन फीस 80 हज़ार रुपये प्रति सेमेस्टर होगी।
NLU जोधपुर एडमिशन फीस कोर्सेज आदि से जुड़ी जानकारी यहां देखें।
यहां क्लिक करें
NLU जोधपुर अन्य फीस 2024
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर में ट्यूशन फीस के अतिरिक्त अन्य फीस भी है। NLU जोधपुर में अन्य फीस कुल 44 हज़ार रुपये प्रति सेमेस्टर है।
कोर्सेज तथा फीस
NLU जोधपुर रिफंडेबल सिक्योरिटी
रिफंडेबल सिक्योरिटी आपको केवल एक बार पे करनी होती है। NLU जोधपुर में रिफंडेबल सिक्योरिटी 17 हज़ार रुपये है।
एडमिशन प्रोसेस
NLU जोधपुर कुल LLB फीस 2024
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर से LLB प्रथम सेमेस्टर के छात्र के लिए कुल फीस 1 लाख 53 हज़ार रुपये प्रति सेमेस्टर है।