Tap to Read ➤

NLU लखनऊ फीस 2024-25 हॉस्टल के साथ

डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक है। NLU लखनऊ यूनिवर्सिटी अपने लॉ कोर्सेज तथा यूनिवर्सिटी फैसिलिटी के लिए जानी जाती है। एडमिशन लेने के इच्छुक NLU लखनऊ फीस हॉस्टल के साथ यहां देख सकते हैं।
B.A LLB (ऑनर्स) के लिए फीस 2024-25
  • भारतीय छात्रों के लिए - 2 लाख 5 हज़ार रुपये प्रति वर्ष 
  • विदेशी छात्रों के लिए - 9 लाख 40 हज़ार रुपये प्रति वर्ष 
लॉ कोर्सेस की लिस्ट देखें
NLU लखनऊ LLM फीस
  • भारतीय छात्रों के लिए - 1 लाख 25 हज़ार रुपये प्रति वर्ष 
  • विदेशी छात्रों के लिए - 9 लाख रुपये प्रति वर्ष 
NLU लखनऊ एडमिशन फीस तथा कोर्स से जुड़ी जानकारी देखें।
जानकारी यहां देखें
पीएचडी स्कॉलर्स के लिए फीस
  • रजिस्ट्रेशन फीस - 10 हज़ार रुपये (वन टाइम)
  • ट्यूशन फीस - 50 हज़ार रुपये प्रति वर्ष 
कोर्सेज एंड फीस
NLU लखनऊ अन्य चार्ज
  • यूनिवर्सिटी कॉशन मनी - 5 हज़ार (वन टाइम एंड रिफंडेबल)
  • यूटिलिटी चार्ज - 20 हज़ार रुपये प्रति वर्ष 
एडमिशन प्रोसेस
NLU लखनऊ हॉस्टल फीस

जो उम्मीदवार NLU लखनऊ के हॉस्टल में रहकर वहां से लॉ करना चाहते हैं उनके लिए हॉस्टल फीस 25 हज़ार रुपये प्रति वर्ष है।