Tap to Read ➤

बिना नीट एग्जाम के PCB करियर ऑप्शन

बिना नीट एग्जाम के मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेकर करियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए कई विकल्प हैं। जिन उम्मीदवारों ने PCB सब्जेक्ट से 12वीं पास की है वे बिना नीट एग्जाम के निम्न क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं।
बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशन थेरेपी
  • योग्यता - 12वीं पास (साइंस)
  • वार्षिक फीस - रु 15000 से 80000
  • करियर ऑप्शन - ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट, मेंटल हेल्थ थैरेपिस्ट, फिजिकल रिहैबिलिटेशन
  • कोर्स अवधि - 4 साल
कोर्स डिटेल देखें
नीट परीक्षा दिए बिना किए जाने वाले मेडिकल कोर्सेज की लिस्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
यहां से देखें
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
  • योग्यता - 12वीं पास (साइंस)
  • वार्षिक फीस - रु 1 लाख से 5 लाख
  • करियर ऑप्शन - थेरेपी मैनेजर, रिसर्चर, कस्टमर केयर असिस्टेंट
  • कोर्स अवधि - 4.5 साल
बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री
  • योग्यता - 12वीं पास (साइंस)
  • वार्षिक फीस - रु 50000 से 1.5 लाख
  • करियर ऑप्शन - ऑप्टोमेट्रिस्ट, ऑप्टिशियन, विजन केयर एसोसिएट
  • कोर्स अवधि - 4 साल
पॉपुलर कॉलेजेस
बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ
  • योग्यता - 12वीं पास (साइंस)
  • वार्षिक फीस - रु 1 लाख से 2.5 लाख 
  • करियर ऑप्शन - हेल्थ कोच, हेल्थ एजुकेटर, टेक्निकल मेडिकल लेखक, कम्युनिटी हेल्थ वर्कर
  • कोर्स अवधि - 3 और 4 साल
BPH कोर्स डिटेल
बीएससी फिजिशियन असिस्टेंट
  • योग्यता - 12वीं पास (साइंस)
  • वार्षिक फीस - रु 10000 से 4 लाख
  • करियर ऑप्शन - डायटिशियन, प्रोफेसर, मेडिकल असिस्टेंट, ड्रग सेफ्टी एसोसिएट
  • कोर्स अवधि - 3 साल
कोर्स डिटेल देखें
GNM कोर्स
  • योग्यता - 12वीं पास (साइंस)
  • वार्षिक फीस - रु 10000 से 60000 
  • करियर ऑप्शन - होम नर्सिंग, मिडवाइफरी, कम्युनिटी हेल्थ नर्स
  • कोर्स अवधि - 3 साल
GNM कॉलेजेस
बीएससी नर्सिंग
  • योग्यता - 12वीं पास (साइंस)
  • वार्षिक फीस - रु 20000 से 2.5 लाख 
  • करियर ऑप्शन - नर्स, नर्सिंग असिस्टेंट, होम केयर नर्स
  • कोर्स अवधि - 4 साल
नर्सिंग सिलेबस