Tap to Read ➤

DU में एडमिशन के लिए कितनी परसेंटेज चाहिए?

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) पुरे भारत में बेहद लोकप्रिय विश्वविद्यालय है। देश भर के हज़ारों छात्र प्रत्येक वर्ष DU में एडमिशन लेते हैं। अगर आप DU में एडमिशन लेना चाहते हैं तो DU में एडमिशन के लिए 12वीं में कितनी परसेंटेज चाहिए यहां देख सकते हैं।
DU में B.COM कोर्स के लिए 12वीं में परसेंटेज
दिल्ली यूनिवर्सिटी में बी.कॉम में एडमिशन के लिए उम्मीदवार के न्यूनतम पासिंग मार्क्स 45% होने चाहिए। 12वीं में गणित विषय आवश्यक है।
DU एडमिशन प्रोसेस
12वीं के बाद किए जाने वाले पॉपुलर कोर्स, कॉलेज और फीस देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
मुफ्त सलाह लें
DU से B.COM (ऑनर्स) के लिए परसेंटेज
जो उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम (ऑनर्स) करना चाहते हैं उनके क्वॉलिफिंग परीक्षा में 45% मार्क्स जरूरी है।
DU में B.SC (ऑनर्स) के लिए 12वीं में परसेंटेज
B.SC ऑनर्स एक अच्छा करियर विक्लप है। अगर आप DU से B.SC ऑनर्स करना चाहते हैं तो आपकी 12वीं में 55% से अधिक मार्क्स होने चाहिए।
DU कोर्सेज
DU में B.A के लिए 12वीं में परसेंटेज
अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.A करना चाहते हैं तो आपकी परसेंटेज 45% से ज्यादा होनी चाहिए। इतनी परसेंटेज पर आप B.A के किसी भी कोर्स में एडमिशन के सकते हैं।
CUET कोर्स जानें
DU में B.A हिंदी (ऑनर्स) के लिए परसेंटेज
आर्ट्स के ज्यादातर छात्रो द्वारा B.A हिंदी (ऑनर्स) कोर्स को चुना जाता है। हिंदी (ऑनर्स) में एडमिशन के लिए क्वॉलिफिंग परीक्षा में 45% परसेंटेज होनी चाहिए।
CUET पासिंग मार्क्स
DU में B.A अर्थशास्त्र (ऑनर्स) के लिए परसेंटेज
B.A अर्थशास्त्र (ऑनर्स) एक जाना माना कोर्स है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए क्वॉलिफिंग परीक्षा में 45% मार्क्स आवश्यक है।