Tap to Read ➤

जेईई मेन 2024 में 100 मार्क्स के लिए पर्सेंटाइल

क्या आप भी एक जेईई उमीदवार हैं? क्या जेईई मेन रैंकिंग और परसेंटाइल के बारे मे जानना चाहते हैं? साथ ही अगर आप जेईई मेन में 100 मार्क्स के लिए कितना परसेंटाइल और कितना रैंक बनेगा ऐसे सबालो के जबाब चाहते हैं तो इस स्टोरी को आगे पढ़े।
जेईई मेन्स 2024 परसेंटाइल क्या है?
जेईई मेन्स 2024 में परसेंटाइल उमीदवार का स्कोर बताता है, साथ ही किसी एक छत्र ने अन्य छात्रो की तुलना में कैसा  परदर्शन किया ये भी बताता हैं।
जेईई मेन्स में 100 मार्क्स के लिये रैंक
यदि कोई उम्मीदवार जेईई मेन्स में 100 मार्क्स प्राप्त करता है तो उसे 76260 से 66990 के बीच के रैंक दिया जायेगा।
जेईई मेन्स में 100 मार्क्स के लिये परसेंटाइल
जेईई मेन्स 2024 मे जिन उम्म्मीदवार के 100 मार्क्स आएंगे उनका परसेंटाइल 93.05 से 93.89 के बीच की श्रेणी मे रखा ।
परसेंटाइल की गणना कैसे करें?
100 * ( उन छात्रों की संख्या जिन्होंने कच्चा या वास्तविक स्कोर प्राप्त किया है जो उसके बराबर या उससे कम है) (उस सेशन में उपस्तिथ होने वाले कुल छात्रों की संख्या)
जेईई मेन्स 2024 रिजल्ट
जेईई मेन्स 2024 का रिजल्ट हर सेशन के लिए अलग से जारी किया जाता है। इस दौरान उम्मीदवार अपनी रैंक collegedakho rank predictor की सहायता से देख सकते हैं।