Tap to Read ➤

PGDCA कोर्स फीस और सैलरी

PGDCA कोर्स का पूरा नाम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन है। यह कोर्स करने के बाद छात्रों को लाखों का पैकेज मिलता है। जो उम्मीदवार यह कोर्स करके अपना भविष्य उज्जवल बनाना चाहते हैं, वे PGDCA कोर्स फीस और सैलरी यहां से जानें।
PGDCA कोर्स में कुल कितना खर्च आता है?
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है, इसे पूरा करने में लगभग 30 से 50 हजार रुपये का खर्च आता है।
पीजीडीसीए कोर्स डिटेल्स
  • कोर्स की अवधि: 1 वर्ष
  • एंट्रेंस एग्जाम: CUET
  • एलिजिबिलिटी: ग्रेजुएशन 50% मार्क्स के साथ
  • एवरेज सैलरी: 40-80 हजार रुपये मासिक


PGDCA कोर्स फीस
  • प्राइवेट कॉलेजेस: 30 से 50 हजार रुपये
  • सरकारी कॉलेजेस: 12 से 40 हजार रुपये
  • डीम्ड यूनिवर्सिटी: 15 से 20 हजार रुपये

PGDCA करने के बाद सैलरी?
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (PGDCA) करने के बाद के बाद फ्रेशर लेवल के उम्मीदवार की मासिक सैलरी 30 से 45 हजार रुपये होती है।
PGDCA कोर्स करने के बाद एवरेज पैकेज?
  • 0-2 वर्ष अनुभवी: रु 2 से 4 LPA
  • 2-4 वर्ष अनुभवी: रु 5 से 7 LPA
  • 4-8 वर्ष अनुभवी: रु 7 से 12 LPA