सरस्वती डेंटल कॉलेज पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक का एकमात्र डेंटल कॉलेज है, जिसे भारत की NAAC द्वारा ‘ए+’ ग्रेड प्रदान किया गया है। सरस्वती डेंटल कॉलेज लखनऊ फीस की जानकारी यहां डिटेल में उपलब्ध कराई गई है।
सरस्वती डेंटल कॉलेज लखनऊ BDS फीस
जो उम्मीदावर सरस्वती डेंटल कॉलेज लखनऊ से BDS कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उनकी ट्यूशन फीस 2 लाख 93 हज़ार रुपये होगी।