Tap to Read ➤

सविता स्कूल ऑफ लॉ कोर्स एंड हॉस्टल फीस

2009 में स्थापित सविता स्कूल ऑफ लॉ चेन्नई, सबसे पुराने प्राइवेट लॉ कॉलेजों में से एक है। यह कॉलेज अपने लॉ कोर्स के लिए जाना जाता है। अगर आप लॉ करने के इच्छुक हैं तो सवीता स्कूल ऑफ लॉ की फीस हॉस्टल के साथ यहां देखें।
सवीता स्कूल ऑफ लॉ एडमिशन एलिजिबिल्टी
सवीता स्कूल ऑफ लॉ में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम स्कोर के आधार पर दिया जाता है।
टॉप लॉ कॉलेजेस
सवीता स्कूल ऑफ लॉ ट्यूशन फीस
सवीता स्कूल ऑफ लॉ से BA LLB (ऑनर्स), B.COM LLB (ऑनर्स) तथा अन्य LLB कोर्सेज की ट्यूशन फीस 2 लाख 50 हज़ार रुपये प्रति वर्ष है।
सवीता स्कूल ऑफ लॉ एडमिशन, कोर्सेज एवं फीस से जुड़ी जानकारी देखें।
यहां क्लिक करें
सवीता स्कूल ऑफ लॉ फैसिलिटी फीस
सवीता स्कूल ऑफ लॉ में ट्यूशन फीस के अतिरिक्त सुविधा शुल्क का भी भुगतान करना होता है। सवीता स्कूल ऑफ लॉ सुविधा शुल्क 50 हज़ार रुपये प्रति वर्ष है।
कोर्सेज तथा फीस
सवीता स्कूल ऑफ लॉ हॉस्टल फीस
  • सुपर डीलक्स सिंगल रूम - 1.50 LPA 
  • अल्ट्रा सुपर डीलक्स मिंगल रूम - 1.25 LPA 

एडमिशन प्रोसेस
सवीता स्कूल ऑफ लॉ में उपलब्ध कोर्सेज
  • BA LLB (ऑनर्स)
  • B.Com LLB (ऑनर्स)
  • B.Sc LLB (ऑनर्स)
  • BBA LLB (ऑनर्स)
  • B.Tech LLB (ऑनर्स)
  • LLM