Tap to Read ➤

SGT यूनिवर्सिटी GNM कोर्स फीस

SGT को UGC से मान्यता प्राप्त है और इसकी स्थापना 2013 में हुई थी। एसजीटी यूनिवर्सिटी, गुड़गांव को NAAC से ए+ ग्रेड प्राप्त है। अगर आप SGT यूनिवर्सिटी से GNM कोर्स करने के इच्छुक है तो यहां SGT यूनिवर्सिटी GNM कोर्स फीस देख सकते हैं।
SGT यूनिवर्सिटी में GNM के लिए सीटें
SGT यूनिवर्सिटी में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ़री कोर्स के लिए GNM सीटों की कुल संख्या 100 है।
SGT यूनिवर्सिटी GNM कोर्स फीस
जो छात्र SGT यूनिवर्सिटी से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ़री कोर्स करने के इच्छुक हैं, उनकी GNM कोर्स फीस 1 लाख से 2 लाख रुपये प्रति वर्ष है।
भारत में सबसे अधिक सैलरी वाले नर्सिंग प्रोफेशन के बारे में जानें।
यहां क्लिक करें
SGT यूनिवर्सिटी GNM कोर्स अन्य फीस
  • वन टाइम रिफंडेबल फीस - 10 हज़ार रुपये 
  • नॉन रिफंडेबल फीस - 2500 रुपये 
12वीं के बाद नर्सिंग कोर्सेज
SGT यूनिवर्सिटी GNM कोर्स अवधि
SGT यूनिवर्सिटी से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ़री (GNM) कोर्स करने वाले छात्रों के लिए GNM कोर्स की अवधि 3 वर्ष है।
भारत में नर्सिंग कोर्सेज
SGT यूनिवर्सिटी GNM एडमिशन एलिजिबिलिटी
SGT यूनिवर्सिटी में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ़री (GNM) कोर्स में एडमिशन स्टेट गवर्नमेंट द्वारा आयोजित काउंसलिंग के आधार पर होता है ।