Tap to Read ➤

शारदा यूनिवर्सिटी MBBS फीस

यदि आप MBBS की पढ़ाई शारदा यूनिवर्सिटी से करने की इच्छा रखते हैं, तो यहां आपके लिए शारदा यूनिवर्सिटी MBBS फीस से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध की गई है। इच्छुक उम्मीदवार यहां शारदा यूनिवर्सिटी MBBS फीस डिटेल में देख सकते हैं।
शारदा यूनिवर्सिटी MBBS ट्यूशन फीस (नेशनल स्टूडेंट्स)
शारदा यूनिवर्सिटी से MBBS करने के लिए छात्र को कॉलेज में प्रति वर्ष लगभग रुपये 12.70 लाख शुल्क का भुगतान करना पड़ता है।
टॉप कोर्सेस
शारदा यूनिवर्सिटी MBBS ट्यूशन फीस (इंटरनेशनल स्टूडेंट्स)
शारदा यूनिवर्सिटी से MBBS की पढ़ाई करने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को हर साल लगभग रुपये 16.70/- लाख शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है।
MBBS करने के इच्छुक उम्मीदवार पॉपुलर कॉलेज, कोर्स एवं अन्य जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें
शारदा यूनिवर्सिटी MBBS फीस: अन्य शुल्क
MBBS के छात्रों को शारदा यूनिवर्सिटी में Misc. फीस का भी भुगतान करना पड़ता है, जिसकी कुल राशि लगभग रुपये 85600/- है।
एडमिशन प्रोसेस
शारदा यूनिवर्सिटी MBBS हॉस्टल फीस
शारदा यूनिवर्सिटी से MBBS कि पढ़ाई पूरी करने के लिए जो छात्र हॉस्टल में रहते हैं, उनको सालाना लगभग रु 1.5 लाख का भुगतान करना पड़ता है।
कटऑफ डिटेल्स
शारदा यूनिवर्सिटी MBBS सिक्योरिटी फीस
छात्रों को MBBS की पढ़ाई शारदा यूनिवर्सिटी से करने लिए सिक्योरिटी मनी भी डिपाजिट करना होता है, जिसकी कुल राशि लगभग रु 3 लाख है और ये रिफंडेबल होता है।
स्कॉलरशिप डिटेल्स