Tap to Read ➤

SNBP लॉ कॉलेज फीस 2024-25

SNBP लॉ कॉलेज 2009 में सुभद्रा एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित किया गया था। यह कॉलेज उन छात्रों के लिए बेस्ट है, जो लॉ में अपना करियर बनाना चाहतें हैं। इच्छुक उम्मीदवार यहां से SNBP लॉ कॉलेज फीस 2024-25 डिटेल में देख सकते हैं।
SNBP लॉ कॉलेज LLB 3 ईयर फीस
  1. कुल ट्युशन फीस : 33 हजार 811 रुपये
  2. डेवलपमेंट फीस : 3381 रुपये
  3. यूजेज चार्ज : 6000 रुपये
SNBP लॉ कॉलेज LLB 3 वर्षीय कुल फीस
SNBP लॉ कॉलेज से 3 वर्षीय LLB करने वाले छात्रों के लिए कुल फीस 2024-25 वर्ष में 37 हजार 192 रुपये है।
SNBP लॉ कॉलेज 5 ईयर LLB फीस
  1. यूजेज चार्ज : 6000 रुपये
  2. डेवलपमेंट फीस : 3056 रुपये
  3. कुल ट्युशन फीस : 30 हजार 561 रुपये
SNBP लॉ कॉलेज 5 ईयर LLB कुल फीस
SNBP लॉ कॉलेज से BA LLB करने वाले छात्रों के लिए कुल फीस 33 हजार 617 रुपये है।
SNBP लॉ कॉलेज सेकेंड शिफ्ट यूजेज चार्ज
SNBP लॉ कॉलेज में दूसरी शिफ्ट के छात्रों के लिए बिल्डिंग यूजेज चार्ज 3000 हजार रुपये प्रति छात्र है।