Tap to Read ➤

एसएससी सीजीएल पोस्ट और सैलरी

एसएससी की तैयारी शुरू करने वाले उम्मीदवार यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद उन्हें कौन-कौन सी पोस्ट पर नौकरी मिलती है और उसकी सैलरी कितनी होगी।
एसएससी सीजीएल गैर मंत्रिस्तरीय ग्रुप बी पोस्ट
  • सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी (भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग)
  • सहायक लेखा अधिकारी (भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग)
एसएससी सीजीएल के सीनियर और जूनियर पोस्ट और उनकी सैलरी की जानकारी के लिए


निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
SSC CGL सैलरी देखें
एसएससी सीजीएल ग्रुप बी पोस्ट और विभाग
  • सहायक अनुभाग अधिकारी (केंद्रीय सचिवालय सेवा)
  • सहायक अनुभाग अधिकारी (इंटेलिजेंस ब्यूरो)
  • सहायक अनुभाग अधिकारी (रेल मंत्रालय)
  • सहायक अनुभाग अधिकारी (विदेश मंत्रालय)
एसएससी सीजीएल ग्रुप बी पोस्ट और विभाग
  • सहायक अनुभाग अधिकारी (AFHQ)
  • असिस्टेंट 
  • असिस्टेंट (अन्य मंत्रालय)
  • सहायक अनुभाग अधिकारी (अन्य मंत्रालय)
एसएससी सीजीएल ग्रुप सी पोस्ट और विभाग
  • आयकर निरीक्षक (CBDT)
  • लेखा परीक्षक (C&AG के अधीन कार्यालय)
  • मुनीम (सीजीडीए के अंतर्गत कार्यालय)
  • जूनियर लेखाकार (अन्य मंत्रालय/विभाग)
एसएससी सीजीएल ग्रुप सी पोस्ट और विभाग
  • वरिष्ठ सचिवालय सहायक/उच्च श्रेणी लिपिक (केंद्र सरकार. सीएससीएस कैडर के अलावा अन्य कार्यालय/मंत्रालय)
  • कर सहायक (CBDT)
  • अवर निरीक्षक (CBDT)
  • अपर डिवीजन क्लर्क (MoD)
एसएससी सीजीएल पोस्ट वाइज सैलरी
  • सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी - 47,600-1 से 51,100
  • सहायक लेखा अधिकारी - 47,600-1 से 51,100
  • सहायक अनुभाग अधिकारी - 44,900 से 1,42,400 
  • असिस्टेंट - 44,900 से 1,42,400
एसएससी सीजीएल पोस्ट वाइज सैलरी
  • आयकर निरीक्षक (CBDT) - 44,900 से 1,42,400 
  • लेखा परीक्षक (C&AG) - 29,200 से 92,300
  • मुनीम (सीजीडीए) - 29,200 से 92,300
  • जूनियर लेखाकार - 29,200 से 92,300
मुफ्त करियर कॉउंसलिंग