Tap to Read ➤

अब वर्ष में दो बार UG एडमिशन ले सकेंगे छात्र: UGC चेयरमैन

भारत के विश्वविद्यालयों में वार्षिक प्रवेश होने के बजाए अब साल में दो बार दाखिला होगा। UGC चैरपर्सन जगदीश कुमार के अनुसार अब से विश्वविद्यालयों में दो शैक्षणिक सत्र होंगे, उम्मीदवार भारत के विश्वविद्यालयों में दो बार दाखिला होने की अन्य जा
यूनिवर्सिटी में दो बार कब-कब होगा एडमिशन?
  • पहला शैक्षणिक सत्र- जुलाई और अगस्त 
  • दूसरा शैक्षणिक सत्र-  जनवरी और फरवरी
CUET पासिंग मार्क्स
12वीं के बाद किए जाने वाले पॉपुलर कोर्स, कॉलेज और फीस देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें
दो बार यूनिवर्सिटी UG एडमिशन के फायदे
जिन छात्रों ने जुलाई-अगस्त के सत्र में किसी कारण से विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं लिया होगा, वे उसी साल में होने वाले दूसरे सत्र में अपना दाखिला करवा सकते हैं।
साल में दो बार UG एडमिशन क्यों है ज़रूरी?
विश्वविद्यालयों में साल में दो बार दाखिला होने से अब विद्यार्थियों को पूरा साल इंतज़ार न करके, उसी साल अपनी पढ़ाई पूरा करने का मौका मिलेगा।
चेयरमैन जगदीश एम. कुमार ने क्या कहा?
  • बढ़ेगी प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या 
  • नए कोर्सेस और प्रोग्राम ऑफर किए जाएंगे 
  • इंटरनेशनल कोलैबोरेशन बढ़ेगी
  • भारत भी ग्लोबल शैक्षिक मानकों के अनुरूप होगा 
CUET पॉपुलर कोर्स
UG एडमिशन कब शुरू होंगे?
CUET का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग लेकर अपने मनपसंद विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकते हैं।