Tap to Read ➤

भारत में टियर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज

भारत में टियर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज बेहतरीन एजुकेशन के लिए जाना जाता है। यह छात्रों को टॉप कॉलेज को चुनने में भी मदद करता है। NIRF रैंकिंग के आधार पर भारत के टियर 1 इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट देखने के लिए अगली स्लाइड पर जाएं।
भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज
हर साल टॉप कॉलेजों को NIRF रैंकिंग दी जाती है। 2024 के लिए रैंकिंग 5 जून, 2024 को जारी की जाएगी। फिलहाल 2023 के आधार पर टियर 1 कॉलेज की लिस्ट देख सकते हैं।
आईआईटी, मद्रास
आईआईटी, मद्रास NIRF रैंकिंग 2023 के आधार पर यह टॉप 1 पर है। इसे UGC से मान्यता मिली है। यहां बीटेक के लिए 2,09,550 रुपये वार्षिक फीस है।
आईआईटी, दिल्ली
एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में आईआईटी, दिल्ली को दूसरा स्थान मिला है। यह UGC से अनुमोदित है। यहां बीटेक के लिए 2,48,634 रुपये वार्षिक फीस है।
आईआईटी, बॉम्बे
आईआईटी, बॉम्बे को एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में तीसरा स्थान मिला है। यह UGC से मान्यता प्राप्त है। यहां से बीटेक के लिए प्रति वर्ष 2,29,300 रुपये फीस है।
आईआईटी, कानपुर
एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में आईआईटी, कानपुर को चौथा स्थान प्राप्त है। आईआईटी, कानपुर में बीटेक के लिए 2,48,634 रुपये वार्षिक फीस है।
आईआईटी, रुड़की
आईआईटी, रुड़की भारत के टॉप IIT में गिना जाता है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में इसे पांचवां स्थान मिला है। यहां बीटेक के लिए 2,55,000 रुपये प्रति वर्ष फीस है।
आईआईटी, खड़गपुर
आईआईटी, खड़गपुर AICTE से मान्यता प्राप्त है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में इसे छठे स्थान पर रखा गया है। यह भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में गिना जाता है।