Tap to Read ➤

ये हैं देश के टॉप 10 बोर्डिंग स्कूल

देश के टॉप स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने का सपना हर अभिभावक का होता है। आज यहां हम देश के टॉप 10 बोर्डिंग स्कूल के बारे में बताएंगे जो देश में बेहद प्रशिद्ध हैं। देश के टॉप 10 बोर्डिंग स्कूल की लिस्ट देखने के लिए अगला स्लाइड देखें-
दून स्कूल देहरादून
दून स्कूल एक ऑल-बॉयज़ बोर्डिंग स्कूल है जिसने देश के कुछ सबसे प्रभावशाली पूर्व छात्रों को तैयार किया है। यह इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (आईबी) से भी संबद्ध है।
जैन इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल, (जेआईआरएस) बैंगलोर
1999 में स्थापित, जैन इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल सह-शैक्षिक स्कूली शिक्षा के कारण भारत का सबसे अच्छा बोर्डिंग स्कूल है।
यूडब्ल्यूसी महिंद्रा कॉलेज पुणे
महिंद्रा यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज पुणे एक आवासीय विद्यालय है जो 16-19 वर्ष के बच्चों के लिए बनाया गया है। यह स्कूल इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (आईबी) से भी संबद्ध है।
तुला इंटरनेशनल स्कूल
तुला इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना वर्ष 2012 में ऋषभ एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा की गई थी। तुला इंटरनेशनल स्कूल को मॉडर्न गुरुकुल के नाम से भी जाना जाता है।
वुडस्टॉक स्कूल मसूरी
कक्षा 6 से आगे, स्कूल बोर्डिंग छात्रों को स्वीकार करता है। ग्रेड 6 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की आयु उस वर्ष 31 जुलाई तक 11 वर्ष होनी चाहिए जिसमें वे नामांकन करना चाहते हैं।
सिंधिया स्कूल ग्वालियर
यह एक बॉयज स्कूल है। यह राजसी ग्वालियर किले के शीर्ष पर स्थित है, जहां से नीचे शहर और दूसरी ओर पहाड़ियों का दृश्य दिखाई देता है।
लॉरेंस स्कूल सनावर
सर हेनरी लॉरेंस और उनकी पत्नी होनोरिया ने 1847 में 1750 मीटर की ऊंचाई पर 139 एकड़ की भारी वन भूमि पर स्थापना की थी। सनावर एक सीबीएसई-संबद्ध सह-शैक्षिक बोर्डिंग स्कूल है।
वेल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून
वेल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून, उत्तराखंड में केवल लड़कियों के लिए निजी बोर्डिंग स्कूल है। इसकी शुरुआत 1957 में संपन्न स्थानीय लड़कियों के लिए एक स्कूल के रूप में हुई थी।
ऋषि वैली स्कूल चित्तूर
ऋषि वैली स्कूल में पूरे भारत से 360 बोर्डिंग छात्र और 60 उच्च प्रशिक्षित शिक्षक हैं। इसकी स्थापना 1926 में की गई थी।
शेरवुड कॉलेज नैनीताल
यह समुद्र तल से 6,837 फीट की ऊंचाई पर 45 एकड़ के हरे-भरे परिसर में बना है और यह हिल स्टेशन नैनीताल की पहाड़ियों और घाटियों के लुभावने दृश्य पेश करता है।