भारत में टॉप 10 सबसे कठिन परीक्षाएं कौन सी हैं?

जब भी इंडिया के सबसे कठिन एग्जाम की बात होती है, सबसे अधिक कॉम्पिटिशन वाला एग्जाम UPSC को बताया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे कठिन 10 परीक्षाएं कौन सी हैं? यदि नहीं, तो इस सवाल का जवाब आपको इस स्टोरी में मिल जाएगा।

भारत में नंबर 1 सबसे कठिन परीक्षा कौन सी है?

इंडिया की सबसे कठिन परीक्षा UPSC है, जिसके 3 चरण होते हैं प्रिलिम्स, मेंस और इंटरवियु तीनो चरण उत्तीर्ण करने के बाद उम्मदीवार को IS, IPS, IFS, जैसे पदों पर जॉब दी जाती है।

भारत की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा कौन सी है?

जेईई एडवांस भारत की दूसरी सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा है। अधिक कठिनाई स्तर और कॉम्पिटिशन के कारण इस एग्जाम को क्वालीफाई करना एक कठिन काम है।

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE)

GATE का आयोजन पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए होता है, यह भारत का तीसरा सबसे टफेस्ट एग्जाम माना जाता है। 

कॉमन एडमिशन टेस्ट (IIM CAT)

IIMs और भारत के टॉप बी स्कूल में प्रवेश के लिए प्रति वर्ष 2 से 3 लाख छात्र CAT देते हैं। मैनेजमेंट क्षेत्र में एडमिशन के लिए दी जाने वाली CAT इंडिया की सबसे कठिन परीक्षा है। 

नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) 

भारतीय सेना, नौसेना या वायु सेना में करियर बनाने का सुनहरा मौका है, जो युवा उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में प्रवेश दिलाने के लिए एक कठिन परीक्षा है। 

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET)

यह मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए होने वाली बड़ी प्रवेश परीक्षा है। जिसके कारण NEET में लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं। इसे भारत के सबसे कठिन परीक्षा में नंबर 6 पर रखा गया है।

CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट)

CLAT एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है जो NLUs और अन्य लॉ कॉलेजेस के UG अथवा PG कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए दिया जाता है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)

यदि आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं, तो आपको यह परीक्षा देनी होगी, जो भारत के टॉप 10 टफेस्ट एक्साम्स में से छठी सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है।

NIFT एंट्रेंस एग्जाम 

फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने वालों के लिए NIFT एग्जाम सबसे बेहतरीन विकल्प है। यदि आप B.Des, B.FTech जैसे कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो ये बेस्ट ऑप्शन है।

AIIMS एंट्रेंस एग्जाम 

यह मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश के लिए सबसे कठिन परीक्षा है। AIIMS EE में सफलता पाने वाले छात्र MBBS जैसे कोर्सेज में एडमिशन लेकर मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।