Tap to Read ➤

महाराष्ट्र के हाईएस्ट पैकेज देने वाले टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस

अगर आप महाराष्ट्र के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजे से अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं जो छात्रों को हाईएस्ट पैकेज प्रदान करवाता है, तो यहां आपके लिए महाराष्ट्र के हाईएस्ट पैकेज देने वाले टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस की जानकारी उपलब्ध कराई गई हैI
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे, मुंबई
  • NIRF रैंक- 3
  • हाईएस्ट इंटरनेशनल पैकेज - रुपये 36700000 प्रति वर्ष (लगभग)
  • हाईएस्ट डोमेस्टिक पैकेज - रुपये 13100000/- प्रति वर्ष (लगभग) 
  • टॉप रिक्रूटर्स- अमेरिकन एक्सप्रेस, होंडा जापान
कोर्स लिस्ट देखें
इंजीनियरिंग करने के इच्छुक उम्मीदवार पॉपुलर कोर्स, कॉलेज सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें
इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
  • NIRF रैंक- 24 
  • हाईएस्ट पैकेज UG - रुपये 600000/- प्रति वर्ष (लगभग)
  • हाईएस्ट पैकेज PG - रुपये 900000/- प्रति वर्ष (लगभग) 
  • स्थापना- 1933
प्लेसमेंट डिटेल
VNIT, नागपुर
  • NIRF रैंक- 41
  • हाईएस्ट पैकेज - रुपये 3400000/- प्रति वर्ष (लगभग)
  • टॉप रिक्रूटर्स- विप्रो, एचसीएल,टाटा, बिरला 
  • स्थापना- 1960
कटऑफ देखें
डिफेन्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे
  • NIRF रैंक- 57
  • हाईएस्ट पैकेज PG - रुपये 1950000/- प्रति वर्ष (लगभग) 
  • स्थापना- 1952
  • सीट्स- 300
कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे
  • NIRF रैंक-73
  • हाईएस्ट पैकेज UG - रुपये 5050000/- प्रति वर्ष (लगभग)
  • हाईएस्ट पैकेज PG - रुपये 3749000/- प्रति वर्ष (लगभग) 
  • स्थापना- 1854
  • टॉप रिक्रूटर्स- मास्टरकार्ड, UBS
कोर्स लिस्ट देखें