Tap to Read ➤

अहमदाबाद में MBA कॉलेज

अहमदाबाद में 50 से ज्यादा एमबीए कॉलेज हैं। इनमें 43 प्राइवेट तो 5 सरकारी कॉलेज हैं। यहां के टॉप एमबीए कॉलेज राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा CAT, CMAT, XAT, MAT, ATMA, UGAT में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश देते हैं।
आईआईएम अहमदाबाद
IIM अहमदाबाद भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में नंबर 1 पर है। इसे इस साल 83.20 स्कोर के साथ एनआईआरएफ रैंकिंग में पहला स्थान मिला है।
आईबीएस अहमदाबाद
IBS अहमदाबाद को टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में गिना जाता है। देशभर में इसके कई परिसर हैं। यहां एमबीए प्रोग्राम की फीस  4.54 लाख प्रति वर्ष है।
MICA, अहमदाबाद
MICA अहमदाबाद का दूसरा टॉप मैनेजमेंट कॉलेज है। इस साल 55.47 स्कोर के साथ एनआईआरएफ रैंकिंग में इसे देशभर में 37वां रैंक मिला है।
NIRMA यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
निरमा यूनिवर्सिटी अहमदाबाद भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में गिना जाता है। निरमा यूनिवर्सिटी को NIRF रैंकिंग में 50.04 स्कोर के साथ 61वां रैंक मिला है।
सिल्वर ओक यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
सिल्वर ओक यूनिवर्सिटी अहमदाबाद का टॉप प्राइवेट मैनेजमेंट कॉलेज है। इसकी स्थापना 2009 में हुई है। यहां एमबीए की फीस पहले साल 80 हजार है।