Tap to Read ➤

दिल्ली NCR में टॉप एमबीए कॉलेज

कुछ सालों में देश के विभिन्न एमबीए कोर्सं कराने वाले कॉलेजों में दिल्ली NCR के कॉलेजों को बेहतर माना जा रहा है, एनसीआर के कॉलेज देश के बाकी कॉलेजों के मुकाबले शिर्ष पर हैं, आईआईटी दिल्ली का ‘प्रबंधन अध्ययन विभाग’ दिल्ली NCR में टॉप पर है।
आईआईटी, दिल्ली
आईआईटी दिल्ली का ‘प्रबंधन अध्ययन विभाग’, NCR के प्रबंधन कॉलेजों में टॉप पर है। NIRF 2023 रैंकिंग में NCR के टॉप एमबीए कॉलेजों में इसकी रैकिंग 5वें स्थान पर है।
आईआईएम, रोहतक
देश के सभी प्रबंधन कॉलेजों में IIM रोहतक दिल्ली NCR में टॉप पर है, प्रबंधन की पढ़ाई इस कॉलेज में सबसे बेहतर मानी जाती है, NIRF रैंकिंग में इसका 12वां स्थान हैं।
आईएमडी, गुड़गाव
IMD, गुड़गाव भी देश के टॉप एमबीए कॉलेजों में से एक है, NIRF 2023 रैंकिंग में इसे 13वां स्थान प्राप्त है।
जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
यह दिल्ली NCR और देश के टॉप एमबीए कॉलेज की रैंकिंग में शामिल है। यूजिसी से मान्यता प्राप्त इस कॉलेज को NIRF 2024 में एमबीए कोर्स के लिए 25वां स्थान प्राप्त है।
दिल्ली NCR के अन्न टॉप एमबीए कॉलेज
1: भारतीय विदेश व्यापार संस्थान, दिल्ली
2: एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
3: अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान, नई दिल्ली
4: प्रबंधन प्रोद्दौगिकी संस्थान, गाजीयाबाद