Tap to Read ➤

कम कटऑफ वाले भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजेस

कई मेडिकल कॉलेजेस में नीट परीक्षा में कम कटऑफ लेकर भी एडमिशन मिल जाता है। NEET 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवार इस स्टोरी में जानें कि भारत में कम कटऑफ वाले टॉप मेडिकल कॉलेज कौन से हैं, और कितनी रैंक में प्रवेश मिल सकता है।
विलासराव देशमुख गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, लातूर
VDGMC लातूर का MBBS कटऑफ लगभग 24,301 NEET रैंक है। यदि आपकी रैंक कम है और आप गवर्नमेंट कॉलेज से MBBS करना चाहते हैं तो यहां एडमिशन मिल सकता है।
JMCH असम
यह भी एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है। यदि इस कॉलेज से MBBS करते हैं, तो आपको यहां कम फीस, बेहतरीन फैकल्टी, अच्छी शिक्षा और बेस्ट प्लेसमेंट मिलती है।
MGM, इंदौर
  • UR: 50 पर्सेंटाइल
  • EWS: 45 पर्सेंटाइल
  • OBC/SC/ST: 40 पर्सेंटाइल

CMC, वेल्लोर
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर एक लोकप्रिय संस्थान है। इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए नीट में 40 से 50 पर्सेंटाइल की आवश्यकता होती है।
कुर्नूल मेडिकल कॉलेज, आंध्र प्रदेश
कुर्नूल मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए NEET परीक्षा में 60,347 से लेकर 1,27,893 रैंक प्राप्त करनी होती है।
तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, तमिलनाडु
यह एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है। यह भी कम कटऑफ वाला टॉप मेडिकल कॉलेज है। पिछले वर्ष इसकी कटऑफ रैंक 8888 से 18466 तक रही थी।