हर साल भारत में मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट की परीक्षा आयोजित की जाती है। मेडिकल क्षेत्र में सबसे ज्यादा चयन किए जाना वाला कोर्स MBBS है। आइये जानते हैं कि भारत में कुल गवर्नमेंट MBBS सीटें कितनी हैं?
भारत में कुल गवर्नमेंट MBBS सीटों की संख्या
भारत में हर साल MBBS कोर्स में एडमिशन के लिए सीटों की संख्या बढ़ती है। इस बार 2024 में भारत में कुल गवर्नमेंट MBBS सीटों की संख्या 55,648 है।