Tap to Read ➤

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का समय बदला

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू हो रही हैं। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है। परीक्षा की नई टाइमिंग, शेड्यूल और अन्य अपडेट के लिए आगे पढ़ें।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का समय
यूपी बोर्ड की पहली पाली की परीक्षा 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जायेगी और दूसरी पाली की परीक्षा पहले से निर्धारित समय 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जायेगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 देने वाले छात्रों की संख्या
हाईस्कूल की परीक्षा में 29,47,311 छात्र और इंटर की परीक्षा में 25,77,997 परीक्षार्थियों समेत कुल 5525308 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
छात्रों की सुविधा के लिए जारी टोल-फ्री नंबर
छात्रों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा टोल फ्री नंबर 18001806607, 18001806608 जारी किए गए।
समस्या होने पर बोर्ड अधिकारीयों से यहां करें संपर्क
1: ईमेल आईडी : upboardexams2024@gmail.com
2: फेसबुक : upboardexams2024
3: व्हाट्सएप नम्बर : 9235071514
4: ट्विटर : @upboardexam24
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 केंद्र में लगाए गए कैमरे
परीक्षा केंद्र के हर कक्ष में CCTV कैमरे, वॉयस रिकार्डर राउटर लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से परीक्षा अवधि की लाइव मॉनीटरिंग की जाएगी।