इस वर्ष उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन की परीक्षा में लगभग 54 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया है। UP बोर्ड 10वीं 12वीं टॉपर लिस्ट 2025 और कितने छात्रों ने एग्जाम क्वालीफाई किए हैं, जानने के लिए यह स्टोरी पढ़ें।
UP बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 26.98 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया है। जिनमें से इस एग्जाम में कुल 93.87% छात्र पास हुए हैं।
जो उम्मीदवार यूपी बोर्ड टॉपर लिस्ट देखना चाहते हैं, तो यह रिजल्ट के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की गई है।
1: यश प्रताप सिंह 97.83%
2: अंशी 97.67%
3: अभिषेक कुमार यादव 97.67 %
4: ऋतु गर्ग 97.50%
5: अर्पित वर्मा 97.50 %
6: सिमरन गुप्ता 97.50%
1: महक जायसवाल: 97.20
2: साक्षी, आदर्श यादव, शिवानी सिंह, अनुष्का सिंह: 96.80
3: मोहिनी: 96.40
यदि अपने भी UP कक्षा 10वीं बोर्ड में हिस्सा लिया था तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस वर्ष एग्जाम में कुल 27.40 लाख छात्र शामिल हुए हैं।
1: ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
2: होम पेज पर रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें
3: नए पेज पर एकेडमिक ईयर 2025 पर क्लिक करें
4; अपना एकेडमिक ईयर और रोल नंबर डालें
5: जिसके बाद आप टॉपर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं