Tap to Read ➤

बिना UPSC एग्जाम दिए IAS ऑफिसर कैसे बनें?

बिना UPSC के IAS बनना आसान नहीं है, लेकिन यह असंभव भी नहीं है। यदि कोई UPSC के बगैर IAS बनना चाहता है, तो उसे कम से कम 15 वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए। बिना UPSC एग्जाम दिए IAS ऑफिसर कैसे बनें? पूरी प्रक्रिया यहां देखें।
क्या UPSC एग्जाम दिए बगैर IAS बना जा सकता है?
यदि कोई उम्मीदवार UPSC क्वालीफाई किए बिना भी IAS ऑफिसर बनना चाहता है तो PCS परीक्षा पास करके और दूसरा सिविल सर्विसेज लैटरल एंट्री विकल्प है।
लेटरल एंट्री से IAS बनने के लिए एलिजिबिलिटी
जो उम्मीदवार लेटरल एंट्री से IAS बनना चाहते हैं उन्हें किसी प्राइवेट कंपनी में कम से कम 15 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए और उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।
लेटरल एंट्री से IAS कैसे बनें?
UPSC नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन करें। इसके बाद एलिजिबल आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और इंटरव्यू एवं दूसरे मानदंडों के आधार पर फाइनल चयन होगा।
PCS एग्जाम से IAS बनने के लिए एलिजिबिलिटी?
यदि कोई उम्मीदवार PCS के जरिये IAS बनना चाहता है तो उसे SDM या इस रैंक के बराबर के पद पर न्यूनतम 8 वर्षों का अनुभव होना चाहिए।
PCS के जरिये से IAS कैसे बनेंं?
PCS ऑफिसर के IAS में प्रमोशन के लिए एक कमेटी बनाई जाती है, जो उन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करती है जिनकी रैंक SDM के बराबर या उससे ऊपर हो।