Tap to Read ➤
VIPS BTech फीस स्ट्रक्चर
विवेकनन्द इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (VIPS) दिल्ली में स्थित एक प्राइवेट कॉलेज है। यदि आप अपनी BTech की पढ़ाई VIPS से करने की इच्छा रखते हैं, तो यहां आपके लिए VIPS BTech फीस स्ट्रक्चर सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
VIPS ओवरव्यू
BTech अवधि- 4 वर्ष
कॉलेज टाइप- प्राइवेट
BTech सीट्स- 60 से 120 तक
स्थापना- 2000
एडमिशन प्रोसेस
VIPS BTech फीस स्ट्रक्चर
विवेकनन्द इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (VIPS) से BTech का कोर्स करने वाले छात्रों को लगभग रु 1.38 लाख पार्टी शुल्क के तौर पर भुगतान करना पड़ता है।
इंजीनियरिंग करने के इच्छुक उम्मीदवार पॉपुलर कॉलेज, कोर्स एवं अन्य जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें
VIPS BTech एलिजिबिलिटी
उम्मीदवार को JEE मेंस की परीक्षा में सफल अंक प्राप्त करना अनिवार्य है
12वीं न्यूनतम 55% अंक से उत्तीर्ण होना महत्वपूर्ण है
कटऑफ देखें
VIPS BTech टॉप रिक्रूटर्स
कन्सेन्ट्रिक्स
टाटा कैपिटल
IBM
टेक महिंद्रा
प्लेसमेंट्स डिटेल्स
VIPS BTech प्लेसमेंट रिकॉर्ड
हाईएस्ट पैकेज- लगभग 7.1 लाख रु प्रति वर्ष
एवरेज सैलरी पैकेज- लगभग 3.9 लाख रु प्रति वर्ष
नंबर ऑफ कम्पनीज- लगभग 32 के आस पास
VIPS रिव्यु देखें