Tap to Read ➤

VIT आंध्र प्रदेश फीस स्ट्रक्चर

VIT के रिजल्ट जारी कर दिया गया है और जल्द ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। VIT के 4 कैंपस है। आप अगर VIT आंध्र प्रदेश में एडमिशन लेना चाहते हैं और अपनी रूचि अनुसार कोर्स और उनकी फीस की जानकारी यहां देख सकते हैं।
VIT AP बी.टेक मेकैनिकल इंजीनियरिंग फीस
VIT आंध्र प्रदेश से मेकैनिकल इंजीनियरिंग कोर्स से बी.टेक करने के लिए आपकी 4 साल की फीस 1,95,000 रुपये होगी।
जो उम्मीदवार VIT आंध्र में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं। वे इससे जुड़ी जानकारी जैसे एडमिशन फीस कोर्स


लिस्ट यहां देख सकते हैं।
यहां क्लिक करें
VIT AP कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग फीस
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आपकी फीस 7,80,000 होगी ये फीस 4 साल के लिए होगी। इसके लिए कटऑफ 32230-32235 होने की उम्मीद है।
इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग फीस
VIT आंध्र प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की फीस 4 साल के लिए रु 7,80,000 है। इसकी अनुमानित कटऑफ 20165 से 20169 है।
इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (VLSI) फीस
VIT आंध्र प्रदेश की बी.टेक डिग्री में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (VLSI) कोर्स की 4 वर्ष के लिए रु 7,80,000 का भुगतान करना पड़ेगा।
VIT AP कोर्स फीस
इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (एम्बेडेड सिस्टम)
इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (एम्बेडेड सिस्टम) की फीस 7,80,000 रुपये है। यह फीस 4 साल के कोर्स के लिए है।