Tap to Read ➤

4 वर्षीय बी.टेक के लिए VIT की फीस

VIT देश के प्रतिष्ठित प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजेस हैं। भारत में इनके कई कैम्पस उपलब्ध हैं। अच्छी शिक्षा के साथ ये कॉलेज बहुत ही बेहतरीन प्लेसमेंट प्रदान करते हैं। B.Tech करने के इच्छुक 4 वर्षीय बी.टेक के लिए VIT की फीस यहां जानें।
VIT चेन्नई बी.टेक फीस
  • पहले वर्ष की फीस: 1.76 लाख रुपये
  • कॉशन मनी: 3 हजार रुपये (रिफंडेबल)
  • कुल फीस: 6.95 लाख रुपये
वीआईटी वेल्लोर 4 वर्षीय बी.टेक फीस
  • ग्रुप A: 6.95 लाख रुपये (कुल फीस)
  • ग्रुप B: 7.83 लाख रुपये
  • कॉशन मनी : 3 हजार रुपये (रिफंडेबल)
VIT अमरावती
  • ट्युशन फीस: 1.95 लाख रुपये वार्षिक
  • पहले वर्ष की फीस: 1.98 लाख रुपये
  • कुल फीस: 7 लाख 83 हजार रुपये
वीआईटी बैंगलोर फीस
यदि आपको वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बैंगलोर से B.Tech (बैचलर्स ऑफ टेक्नोलॉजी) कोर्स करना है, तो इसका पूरा खर्च 6.95 लाख रुपये आएगा।
वीआईटी B.Tech हॉस्टल फीस
  • VIT अमरावती: रु 1 से 2 LPA
  • VIT वेल्लोर: 60 हजार से 1 LPA
  • VIT चेन्नई: 50 हजार से 1.5 LPA