Tap to Read ➤

VIT वेल्लोर B.Tech 4 वर्षीय फीस

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) इंजीनियरिंग तथा बी.टेक कोर्स के लिए टॉप प्राइवेट कॉलेजेस में से एक है। यदि आप VIT वेल्लोर से बी.टेक करना चाहते हैं तो यहां VIT वेल्लोर B.Tech 4 वर्षीय फीस डिटेल में देख सकते हैं।
VIT वेल्लोर B.Tech ट्यूशन फीस
जो इच्छुक छात्र VIT वेल्लोर से बीटेक करना चाहते हैं उनके लिए बीटेक की ट्यूशन फीस 1 लाख 73 हज़ार रुपये प्रति वर्ष है।
B.Tech कॉलेजेस देखें
VIT वेल्लोर B.Tech कॉशन डिपाजिट
कॉशन डिपाजिट आपको केवल एक बार एडमिशन के समय देना होता है। VIT वेल्लोर में कॉशन डिपाजिट 3 हज़ार रुपये है।
भारत में बेस्ट इंजीनियरिंग कोर्सेस की लिस्ट यहां देखें।
यहां क्लिक करें
VIT वेल्लोर बी.टेक 1 वर्ष की कुल फीस
VIT वेल्लोर से B.Tech करने वाले छात्रों के लिए एक वर्ष बीटेक की कुल फीस 1 लाख 76 हज़ार रुपये प्रति वर्ष है।
एडमिशन प्रोसेस
VIT वेल्लोर बी.टेक 4 वर्षीय फीस
VIT वेल्लोर से इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों के लिए बी.टेक की 4 कर्ष की कुल फीस 7 लाख 4 हज़ार रुपये है।
एंट्रेंस एग्जाम
VIT वेल्लोर B.Tech फीस : इंटरनेशनल छात्रों के लिए
इंटरनेशनल या विदेशी छात्रों के लिए VIT वेल्लोर से बी.टेक कोर्स की फीस 7 लाख 61 हज़ार रुपये प्रति वर्ष है।