Tap to Read ➤

VIT वेल्लोर B.Tech कंप्यूटर साइंस फीस

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) बी.टेक कोर्स के लिए बेस्ट प्राइवेट कॉलेज है। इस वर्ष इसकी NIRF रैंकिंग 11 है। यदि आप VIT वेल्लोर से बी.टेक करने के इच्छुक हैं, तो VIT वेल्लोर B.Tech कंप्यूटर साइंस फीस इस स्टोरी में जानें।
VIT वेल्लोर कंप्यूटर साइंस ट्युशन फीस
यदि आपको VIT वेल्लोर से B.Tech कंप्यूटर साइंस कोर्स करना है, तो आपको ट्यूशन फीस 1.95 लाख रुपये प्रति वर्ष देनी होगी।
वीआईटी वेल्लोर बी.टेक कंप्यूटर साइंस अन्य फीस
VIT वेल्लोर के कंप्यूटर साइंस प्रोग्राम में एडमिशन लेते समय 3000 रुपये की राशि जमा की जाती है, जिसे कॉशन मनी या सिक्योरिटी डिपॉजिट भी कहा जाता है।
VIT वेल्लोर B.Tech कंप्यूटर साइंस कुल फीस
VIT वेल्लोर कंप्यूटर साइंस क्षेत्र में कई कोर्सेज प्रदान करता है। वेल्लोर कैंपस से बीटेक करने का कुल खर्च 15 लाख 63 हजार रुपये है।
वीआईटी वेल्लोर हॉस्टल फीस (AC रुम)
  • पुरुष: 1.34 LPA
  • महिलाएं: 1.41 LPA

VIT वेल्लोर मेस फीस
  • VEG: 56 हजार रुपये प्रति वर्ष
  • नॉन VEG: 63 हजार रुपये प्रति वर्ष
  • स्पेशल: 72 हजार रुपये प्रति वर्ष