Tap to Read ➤

VITEEE 2024 कॉउंसलिंग डेट

वीआईटीईईई 2024 परिणाम जारी किया गया है और काउंसलिंग प्रक्रिया संभावित रूप से 1 या 2 दिनों के भीतर शुरू होगी। वीआईटी 2024 कॉउंसलिंग ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। VITEEE 2024 कॉउंसलिंग डेट यहां देख सकते हैं।
VITEEE 2024 कॉउंसलिंग के लिए योग्यता
  • 1 लाख तक रैंक वाले को एपी, वेल्लोर, भोपाल और चेन्नई कैंपस में एडमिशन मिलेगा।
  • 100000 से ज्यादा रैंक वाले AP और भोपाल में दाखिला ले सकेंगे।
वीआईटीईईई 2024 कॉउंसलिंग की तारीख, काउन्सलिंग प्रक्रिया और योग्यता इत्यादि से संबंधित जानकारी के लिए


निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
यहां क्लिक करें
VITEEE 2024 कॉउंसलिंग प्रक्रिया
  • ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा
  • उम्मीदवारों को श्रेणी, कोर्स और परिसर से सम्बंधित प्राथमिकताएं बतानी होगी  
  • रजिस्ट्रशन के बाद कुछ जरुरी दस्तावेज जमा करना होगा 
VITEEE 2024 कॉउंसलिंग प्रक्रिया
  • चुने गए विकल्प और रैंक के आधार पर प्राधिकार VITEEE सीट आवंटन रिजल्ट जारी करेगा
  • अगर उम्मीदवार सीट आवंटन से संतुस्ट हैं तो शुल्क जमा कर सीट आरक्षित कर सकते हैं।
VITEEE 2024 कॉउंसलिंग डेट डिटेल्स कैसे देखें?
वीआईटीईईई 2024 कॉउंसलिंग डेट डिटेल्स वीआईटी के आधिकारिक वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर देख सकते हैं।
वीआईटी 2024 कॉउंसलिंग के लिए जरुरी दस्तावेज
  • VITEEE परीक्षा एडमिट कार्ड 
  • काउन्सलिंग एडमिट कार्ड और रिजल्ट कार्ड 
  • 10वीं बोर्ड और बर्थ सर्टिफिकेट 
  • क्वालीफाइंग एग्जाम मार्क्सशीट
  • 50,000/- रुपये का डीडी