VIT वेल्लोर ने VITEEE 2024 का परिणाम स्कोरकार्ड आज 3 मई 2024 को जारी कर दी है। जो उम्मीदवार वीआईटी इंजिनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 2024 में उपस्थित थे, वे VIT की ऑफिशियल वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
VITEEE 2024 रिजल्ट देखने का माध्यम
वीआईटी इंजिनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 2024 वीआईटी यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर प्रकाशित किया गया है।
VITEEE 2024 रिजल्ट का तारीख एवं रिजल्ट से सम्बंधित सभी अन्य जानकारी के लिए
स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों के परिणाम का सभी महत्वपूर्ण जानकारी रहेगा, स्कोरकार्ड ऑनलाइन देख सकते हैं। कटऑफ मानदंडों को पूरा होने पर एडमिशन के समय स्कोरकार्ड लाना जरुरी है।
VITEEE 2024 रिजल्ट में उल्लिखित विवरण
उम्मीदवार का नाम
जन्म तिथि
आवेदन संख्या
लिंग
प्राप्त अंक
VITEEE 2024 रिजल्ट तैयार कैसे किया जाता है?
VITEEE परिणाम की गणना इक्विपर्सेंटाइल इक्वेटिंग विधि से की जाती है।
यह प्रक्रिया एक सांख्यिकीय पद्धति है, वीआईटी द्वारा अंकों को टेस्ट फॉर्म पर समायोजित किया जाएगा।