Tap to Read ➤

NEET में कैटेगरी रैंक का क्या मतलब होता है?

नीट परीक्षा में रैंक या मार्क्स का आवंटन कैटेगरी के अनुसार होता है। कैटेगरी में आपकी जनरल, ओबीसी, एसटी तथा एससी और फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगरियाँ आती हैं। NEET में कैटेगरी रैंक का क्या होता है यहां जानें।
NEET में कैटेगरी रैंक का क्या होता है?
NEET में कैटेगरी रैंक वह स्थान है जो उम्मीदवार को उनकी संबंधित श्रेणी जैसे कि जनरल, ओबीसी, एसटी, एससी और शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी में प्राप्त होता है।
AIIMS लिस्ट देखें
मेडिकल करने के इच्छुक उम्मीदवार पॉपुलर कोर्स, कॉलेज सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए


निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें
जनरल कैटेगरी के लिए नीट रैंक 2024
नीट की परीक्षा में जनरल कैटेगरी के लिए सबसे ज्यादा मार्क्स या स्कोर की जरूरत होती है। इस वर्ष जनरल के लिए ओपनिंग रैंक 1 तथा क्लोजिंग रैंक 5583 है।
ओबीसी कैटेगरी के लिए नीट रैंक 2024
OBC यानी अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए नीट ओपनिंग रैंक 48 है तथा नीट क्लोजिंग रैंक 5919 है।
टॉप कॉलेजेस
एससी कैटेगरी के लिए नीट रैंक 2024
जो उम्मीदवार एससी कैटेगरी से हैं उनके लिए नीट ओपनिंग रैंक 94 है तथा नीट क्लोजिंग रैंक 38653 है।
एसटी कैटेगरी के लिए नीट रैंक 2024
ST कैटेगरी के लिए सबसे कम कटऑफ होती है। इस वर्ष एसटी कैटेगरी के लिए नीट ओपनिंग रैंक 221 तथा क्लोजिंग रैंक 62593 है।
कोर्स लिस्ट देखें
कैटेगरी अनुसार नीट कटऑफ मार्क्स 2024
  • जनरल - 720-137 
  • ओबीसी - 136-107
  • एससी - 136-107
  • एसटी - 136-107 
नीट कटऑफ देखें