Tap to Read ➤

जानिए क्या है चाँदीपुरा वायरस और बच्चों को कैसे कर रहा है प्रवाभित

कोरोना के बाद एक और खतरनाक वायरस आ चुका है। इस वायरस का नाम चाँदीपुरा वायरस है। यह वायरस काफी खतरनाक साबित हो चुका है! अब तक इस वायरस से 6 बच्चों की मौत हो चुकी है। आइये जानते हैं चाँदीपुरा वायरस के बारे में।
चाँदीपुरा वायरस क्या है?
चाँदीपुरा वायरस रैबडोविरिडे परिवार का एक वायरस है, चाँदीपुरा वायरस से आपको फ्लू, बुखार आदि की समस्या देखने को मिलेगी। इस वायरस से दिमाग में सूजन होने के ख़तरा भी है।
कैसे हुई चाँदीपुरा वायरस की शुरुआत?
चाँदीपुरा वायरस के केस सबसे पहले गुजरात के अरावली जिले से मिले हैं। अरावली जिले में चाँदीपुरा वायरस के कारण 4 बच्चों की मौत हो चुकी है।
क्या है चाँदीपुरा वायरस के लक्षण?
जो बच्चे चाँदीपुरा वायरस के चपेट में आये हैं उनमें तेज बुखार, दौरे पड़ना, दस्त तथा उलटी जैसे लक्षण देखने को मिले है।
चाँदीपुरा वायरस का इलाज क्या है?
अभी तक चाँदीपुरा वायरस का इलाज नहीं मिल है। इसका इलाज केवल खुद की देखभाल करना है। अगर इसके लक्षण दिखते है तो समय रहते अस्पताल में भर्ती हो जाएं।
चाँदीपुरा वायरस से कैसे करें बचाव?
चाँदीपुरा वायरस से बचाव में आपको मछरो से बचाव बहुत आवश्यक हैं। साथ ही अपने इस वायरस से बचने के लिए आपको साफ सफाई का ध्यान रखें।
कहाँ - कहाँ फैला गया चाँदीपुरा वायरस?
चाँदीपुरा वायरस की शुरुआत गुजात से हुए थी परन्तु अब यह चाँदीपुरा वायरस का फैलाव मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी हो चुका है।
चाँदीपुरा वायरस का बच्चो पर प्रभाव
चाँदीपुरा वायरस बच्चों के स्वास्थ्य के साथ उनकी शिक्षा पर भी प्रभाव डाल रहा है। अभी तक वायरस के कारण स्कूल या कॉलेज बंद करने के निर्देश नहीं दिए गए है।