Tap to Read ➤

ITI (आईटीआई) में 1 साल की फीस कितनी होती है?

आईटीआई एक टेक्निकल एजुकेशन इंस्टिट्यूट है जो तकनीशियनों को प्रशिक्षित करता है। यदि आप ITI से अपना मनपसंद कोर्स करना चाहते हैं, तो क्लिक करके देखें ITI फीस, कोर्सेस और अवधि आदि। ITI में 1 साल की फीस कितनी होती है यहां जाने।
ITI में 1 साल की फीस
ITI कॉलेजेस के छात्रों को ITI के किसी भी कोर्स की पढ़ाई के लिए लगभग 16000/- रुपये प्रत्येक वर्ष शुल्क का भगतना करना पड़ता है.
आईटीआई कोर्सेस
  • ITI इन इलेक्ट्रॉनिक्स
  • डिप्लोमा इन ऑफिस ऑटोमेशन एंड पब्लिकेशन
  • ऑटोमोबाइल्स
  • बेसिक कंप्यूटर कोर्स
  • पलम्बर, वायरमैन
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर टीचर ट्रेनिंग
  • ITI इलेक्ट्रीशियन
ITI कोर्सेज लिस्ट
आपके लिए सबसे उपयुक्त ITI कोर्स का चयन कैसे करें?
जानिए अभी
आईटीआई कोर्सेस अवधि
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) में कोर्सेस की अवधि 3 महीने से 3 वर्ष तक होती है। उम्मीदवार अपने मपसन्द कोर्स आसानी से चुन सकते हैं।
ITI एडमिशन एलिजिबिलिटी
ITI के संस्थानों में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को 10वीं या 12वीं में न्यूनतम 45% अंक से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
एलिजिबिलिटी देखें
ITI एडमिशन प्रोसेस
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें
  • एंट्रेंस एग्जाम में उपस्थित होना
  • एग्जाम में सफल अंक से पास होने पर काउंसलिंग में भाग लेकर आईटीआई में प्रवेश होगा
एडमिशन कैसे लें?