Tap to Read ➤

NLU बैंगलोर में BA LLB की फीस कितनी है?

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) बैंगलोर से BA LLB करने का कुल खर्च लगभग 13 से 14 लाख रुपये है। क्या आप जानना चाहेंगे कि NLU बैंगलोर में BA LLB की फीस कितनी है? इच्छुक छात्र NLU बैंगलोर BA LLB फीस स्ट्रक्चर डिटेल में यहां से देख सकते हैं।
NLU बैंगलोर में BA LLB ट्युशन फीस कितनी है?
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बैंगलोर में BA LLB कोर्स के लिए ट्युशन फीस 2 लाख 44 हजार रुपये प्रति वर्ष है।
NLU बैंगलोर BA LLB एडमिशन फीस
  • एप्लिकेशन फीस: 2000 रुपये
  • एडमिशन फीस: 11 हजार रुपये
  • एग्जामिनेशन फीस: रु 6000 वार्षिक
NLU बैंगलोर हॉस्टल फीस
  • मेस फीस: 61 हजार रुपये वार्षिक
  • हॉस्टल फीस: 41 हजार रुपये वार्षिक
  • कुल रेसीडेंशल फीस: रु 1.2 LPA
NLU बैंगलोर BA LLB सिक्योरिटी डिपाजिट
  • SC/ST: 14 हजार रुपये
  • अन्य छात्र: 18 हजार रुपये
NLU बैंगलोर BA LLB एक वर्षी की फीस
  • कुल फीस SC/ST: 3 लाख 71 हजार 500 रुपये
  • कुल फीस अन्य: 3 लाख 75 हजार 500 रुपये