NIT में एडमिशन के लिए JEE मेन 2025 में कितनी रैंक चाहिए?
यदि कोई उम्मीदवार NIT में प्रवेश प्राप्त करना चाहता है, तो उसे जेईई परीक्षा में 90-95 पर्सेंटाइल स्कोर करना होगा। यहां से जानें की NIT में प्रवेश के लिए JEE मेन 2025 में कितनी रैंक चाहिए होगी और किस एनआईटी में कितनी रैंक पर एडमिशन मिलता है।