Tap to Read ➤

CAT रिजल्ट के बाद MBA कॉलेजेस का एडमिशन प्रोसेस जानें

CAT क्वालिफाई करने के बाद क्या करें? यह छात्रों के लिए चिंता का विषय है। कैट रिजल्ट 2025 के बाद सभी छात्र अपने चुने हुए कॉलेज की एडमिशन प्रोसेस जानना चाहते हैं। CAT पास करने के बाद MBA कॉलेजेस का एडमिशन प्रोसेस क्या है?, यहां देखें।
CAT रिजल्ट 2025 के बाद क्या करें?
  • CAT 2024 स्कोर का विश्लेषण करें
  • कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन करें
  • डॉक्यूमेंट्स तैयार करें
  • विशेषज्ञता का चयन करें
  • WAT-GD-PI की तैयारी शुरू करें
कॉलेज शॉर्टलिस्ट करें (स्टेप 1)
CAT स्कोर के आधार पर आपको MBA कॉलेजेस को शॉर्टलिस्ट करना होता है। विभिन्न कॉलेजों की कट-ऑफ स्कोर अलग-अलग होती है।
शॉर्टलिस्टिंग और कॉल लेटर (स्टेप 3)
कॉलेजेस आपके CAT स्कोर और प्रोफाइल के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करते हैं। फिर शॉर्टलिस्टिंग किए गए उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
CAT पास करने के बाद सेलेक्शन राउंड्स (स्टेप 4)
  • WAT: लिखित एलिजिबिलिटी टेस्ट
  • GD: ग्रुप डिस्कशन
  • PI: परसनल इंटरव्यू

फाइनल मेरिट लिस्ट (लास्ट स्टेप)
सभी कॉलेज सेलेक्शन के लिए अंतिम सूची बनाते हैं। जिसमें छात्र के CAT स्कोर, WAT/GD और अन्य सभी स्कोर मापे जाते हैं। मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद एडमिशन ऑफर लेटर मिल जाता है।