Tap to Read ➤

CUET में 650 अंक कितना पर्सेंटाइल होगा?

CUET परिणाम का एक रिपोर्ट जारी करता है, जिसमे विभिन्न अंको के पर्सेंटाइल का डेटा होता है। यदि आप CUET 2024 के उमीदवार हैं और CUET में 650 अंक कितना पर्सेंटाइल होता है? ये जानना चाहते हैं तो यहां उपलब्ध कराई जानकारी देखें।
CUET 2024 कुल अंक
  • सेक्शन I- 250 अंक
  • सेक्शन II- 200 अंक
  • सेक्शन III- 300 अंक
CUET अवलोकन
CUET मार्किंग स्कीम 2024
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक मिलेंगे
  • प्रत्येक गलत अंक के एक अंक काटे जाएंगे
  • उत्तर न देने पर कोई अंक प्राप्त नहीं होगा
CUET स्कोर वाले पॉपुलर कॉलेज, कोर्स एवं अन्य जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां से देखें
CUET 2024 स्कोर रेटिंग
  • बहुत अच्छा स्कोर- 700 अंक और उससे अधिक
  • अच्छा स्कोर- 500 अंक से 650 अंक तक
  • औसत स्कोर- 400 अंक से 600 अंक तक
  • कम स्कोर- 200 से 400 अंक तक
CUET कटऑफ देखें
CUET 2024 में 650 अंक के लिए पर्सेंटाइल
जो उम्मीदवार CUET की परीक्षा में 650 अंक प्राप्त करते हैं उनका CUET परसेंटाइल लगभग 90 से अधिक होता है।
CUET मार्क्स VS परसेंटाइल
CUET 2024 में 650 अंक के लिए पर्सेंटाइल कैसे निकाले?
CUET में 650 अंक की पर्सेंटाइल जानने के लिए फार्मूला : (650 अंक से कम या बराबर अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या/कुल उम्मीदवारों की संख्या)×100 कर सकते हैं।
CUET में अच्छा स्कोर