Tap to Read ➤

CUET 2024 में 95 पर्सेंटाइल कितना मार्क्स होगा?

CUET 2024 में पर्सेंटाइल वह स्कोर होता है जिससे पता चलता है, कि उम्मीदवार ने परीक्षा में कितना अच्छा प्रदर्शन किया है। यदि आप CUET 2024 के उमीदवार हैं और CUET 2024 में 95 पर्सेंटाइल कितने अंक होते हैं ये जानना चाहते हैं, तो यहां देखें।
CUET 2024 ओवरव्यू
  • एग्जाम डेट- 15 मई से 24 मई
  • रिजल्ट डेट- 28 जुलाई 2024
  • ऑफिसियल वेबसाइट- exams.nta.ac.in/CUET-UG
CUET 2024 डिटेल्स
CUET 2024 मार्किंग स्कीम
  • सही जवाब के लिए 5 अंक
  • उत्तर गलत होने पर 1 अंक काटे जाएंगे (-1)
  • अनुत्तरित के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा
रिस्पांस शीट
CUET स्कोर वाले पॉपुलर कॉलेज, कोर्स एवं अन्य जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां से देखें
पिछले वर्ष CUET 2024 में 95 पर्सेंटाइल कितना मार्क्स था?
CUET UG 2024 के उम्मीदवारों को टेस्ट में 95 से 96 पर्सेंटाइल रेंज में आने के लिए लगभग 130 से 149 अंक लाना आवश्यक है।
पेपर एनालिसिस
CUET 2024 में पर्सेंटाइल स्कोर कैसे कैलकुलेट करें?
  • कुल उम्मीदवारों की संख्या को N नाम दें
  • सभी अभ्यर्थियों को उनके अंकों के घटते क्रम में रखें
  • प्रत्येक उम्मीदवार के लिए मूल अंक नोट कर M से डेनोट कर फार्मूला लगाएं
CUET रिजल्ट लिंक
CUET 2024 में पर्सेंटाइल अंक: फार्मूला
CUET 2024 उम्मीदवारों के लिए पर्सेंटाइल स्कोर/अंक की कैलकुलेशन के लिए P=(M/N)*100 फार्मूला का इस्तेमाल करते हैं।