Tap to Read ➤

जेईई मेन में 50 मार्क्स के लिए क्या परसेंटाइल होगा?

NTA द्वारा जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षाएं ली जा रही हैं, पेपर 1 और 2 में शमिल होने वाले परीक्षार्थी 50 मार्क्स में जेईई मेन में क्या परसेंटाइल होगा जानने के लिए इच्छुक होंगे। परसेंटाइल वर्सेस रैंक वर्सेस रैंक जानने के लिए अगला स्लाइड देखे
जेईई मेन रैंक प्रिडिक्टर के लाभ
अनुमानित जेईई मेन 2024 रैंक जानकर NITs, IIT, GFTI में प्रवेश की अपनी संभावनाओं और IIT जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता का भी अनुमान लगा सकते हैं।
जेईई मेन मार्क्स के लिए परसेंटाइल कैसे निकाले?
100 x (उन छात्रों की संख्या जिन्होंने रॉ अंक या वास्तविक अंक प्राप्त किया जो उसके बराबर या उससे कम है) / (उस सत्र में उपस्थित होने वाले छात्रों की कुल संख्या)
जेईई मेन में 50 अंकों के लिए परसेंटाइल
जेईई परीक्षा 2024 में 50 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का परसेंटाइल 80.982153-82.016062 के बीच होना चाहिए।
जेईई मेन पर्सेंटाइल स्कोर कैसे चेक करें?
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जेईई मेन रिजल्ट स्कोर कार्ड पर्सेंटाइल स्कोर के रूप में जारी किया जाएगा।