Tap to Read ➤

जेईई मेन्स में 80 मार्क्स के लिए कितना परसेंटाइल होगा?

क्या आप परीक्षा में 80-90 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की जेईई मेन रैंक के बारे में सोच रहे हैं? स्पष्टता प्राप्त करने के लिए जेईई मेन्स परसेंटाइल, अनुमानित रैंक और 80 अंकों के लिए परसेंटाइल एनालिसिस की जांच करने के लिए अगली स्लाइड देख
जेईई मेन्स रैंक प्रिडिक्टर के लाभ
अपनी अनुमानित जेईई मेन 2024 रैंक का अंदाजा लगाकर, आप एनआईटी, आईआईआईटी, जीएफटीआई में प्रवेश की अपनी संभावनाओं और आईआईटी जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता का भी अनुमान लगा सकते हैं।
जेईई मेन्स परसेंटाइल में 80 अंकों के लिए रैंक
जेईई मेन्स परीक्षा में 80 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को 169542 और 92303 के बीच रैंक दी जाएगी।
जेईई मेन्स में 80 अंकों के लिए परसेंटाइल
जेईई परीक्षा 2024 में 80 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का परसेंटाइल 84.56-91.79 के बीच होगा।
जेईई मेन 2024 रिजल्ट
जेईई मेन 2024 के परिणाम प्रत्येक सत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी jeemain.nta.nic.in पर अलग से जारी किए जाएंगे।