Tap to Read ➤

90 मार्क्स में जेईई मेन में क्या परसेंटाइल होगा?

NTA द्वारा जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा 21 जनवरी और पेपर 1 के लिए 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फ़रवरी 2024 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 90 मार्क्स में जेईई मेन में क्या परसेंटाइल होगा जानने के लिए अगला स्लाइड देखें।
जेईई मेन मार्क्स और परसेंटाइल में क्या अंतर है?
जेईई मेन पर्सेंटाइल न तो प्रतिशत स्कोर है और न ही पूर्ण अंक है। वहीँ, जेईई मेन मार्क्स छात्रों द्वारा परीक्षा में प्राप्त कुल अंक होता है।
जेईई मेन परसेंटाइल में 90 अंकों के लिए रैंक
जेईई मेन परीक्षा में 90 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को 109329 और 87219 के बीच रैंक दी जाएगी।
जेईई मेन पर्सेंटाइल स्कोर कैसे निकाले?
100 x (उन छात्रों की संख्या जिन्होंने रॉ अंक या वास्तविक अंक प्राप्त किया जो उसके बराबर या उससे कम है) / (उस सत्र में उपस्थित होने वाले छात्रों की कुल संख्या)
जेईई मेन्स में 90 अंकों के लिए परसेंटाइल
जेईई परीक्षा 2024 में 90 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का परसेंटाइल 94.749479-94.998594 के बीच होगा।