Tap to Read ➤

किस IIM की फीस सबसे कम है?

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में कुल 21 आईआईएम कॉलेज हैं जो अपनी बेहतरीन फैकल्टी, शिक्षा और बेस्ट प्लेसमेंट के लिए जाने जाते हैं। यदि आप कम बजट होने के कारण यह जानना चाहते हैं कि कौन से IIM में सबसे कम फीस है, तो यह स्टोरी देखें।
IIM संबलपुर
आईआईएम संबलपुर की NIRF रैंकिंग 50 है और इस कॉलेज में MBA की कुल फीस 10 लाख रुपये है। साथ ही यहां से एमबीए करने पर 16 लाख रुपये का एवरेज पैकेज मिलता है।
इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अमृतसर
आईआईएम अमृतसर जिसे बेबी IIMs की लिस्ट में भी गिना जाता है, यह एक उभरता हुआ कॉलेज है। यहां से MBA करने का कुल खर्च 12 लाख रुपये है।
आईआईएम सिरमौर
  • NIRF रैंक- 57
  • MBA प्रोग्राम फीस- लगभग रु 16 लाख कुल फीस
  • हाईएस्ट पैकेज- लगभग रु 64.12 लाख प्रति वर्ष
  • टॉप रिक्रूटर्स- ICICI बैंक, एफिनिटी, EY, हीरो, हल्दीराम, आदि


IIM रायपुर
  • NIRF रैंक- 14
  • MBA प्रोग्राम फीस- लगभग रु 18 लाख कुल फीस
  • हाईएस्ट पैकेज- लगभग रु 42.15 लाख प्रति वर्ष
  • टॉप रिक्रूटर्स- इनफ़ोसिस, अमेज़न, डिजिट, एयरटेल आदि


इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट नागपुर
IIM नागपुर से MBA कोर्स करने पर अडानी, कोका कोला, कॉग्निजेंट, TVS जैसी बड़ी कम्पिनी में आसानी से जॉब मिल सकती है, साथ ही यहां से एमबीए करने का खर्च भी बहुत कम होता है।